"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Wriddhiman Saha Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान...
खेल

Wriddhiman Saha Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान…

Wriddhiman Saha Retirement भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भरतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास ले लिया है. 18 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने इस खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया. दरअसल, भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने पंजाब के खिलाफ बंगाल के लिए अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.
साल के साहा ने अपने शानदार करियर के दौरान भारत के लिए 2010 में डेब्यू करने के बाद 40 टेस्ट और 9 एकदिवसीय मैच खेले हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और त्रिपुरा के लिए कुल मिलाकर 142 फर्स्ट क्लास और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं. बता दें कि ने 2007 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. साहा ने एक्स पर लिखा, ‘जब मैंने 1997 में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था, तब से 28 साल हो गए हैं और यह यात्रा शानदार रही है. अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है.’

सबको किया शुक्रिया

Wriddhiman Saha Retirementभारत के लिए तीन शतक और 6 अर्धशतक लगाने वाले साहा ने कहा, ‘अब एक नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है. अब अपने आप को अपने परिवार और दोस्तों के प्रति समर्पित करने का का समय है. मैं उन पलों को संजोना चाहता हूं जिसे मैं खेल से जुड़े होने के कारण अनुभव नहीं कर सका था.’ उन्होंने इसके साथ ही अपने परिवार और अब तक क्रिकेट यात्रा में साथ देने वाले सभी कोच, खिलाड़ी और प्रशासकों का शुक्रिया अदा किया.

Related Articles

Back to top button