"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सली में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, रुक-रुककर हो रही है फायरिंग...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सली में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, रुक-रुककर हो रही है फायरिंग…

CG Naxal Encounterपखांजूर और पानीडोबीर के इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है, और सुरक्षा बलों ने एक SLR (स्ट्राइकर राइफल) हथियार बरामद किया है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। मुठभेड़ मंगलवार दोपहर से रुक-रुक कर जारी है।

DRG के जवानों का एरिया डोमिनेशन अभियान

Pakhanjur Naxal Encounter: इस मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान एरिया डोमिनेशन के तहत इलाके में गश्त पर थे। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के पानीडोबीर इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू की। मुठभेड़ में नक्सलियों को कड़ा प्रतिरोध करना पड़ा, जिसके बाद एक नक्सली मारा गया।

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी

CG Naxal Encounterमुठभेड़ की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अब भी सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी भी अन्य नक्सली का पता चल सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके। इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चलाया। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के बारे में अधिक जानकारी एकत्र कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी कार्रवाई में और भी नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कदम उठाए जाएंगे

Related Articles

Back to top button