Income Tax Slabs: अगर आपकी सैलरी 12 लाख से ज्यादा है? तो कितना लगेगा Tax, यहां समझें कैलकुलेशन…
Income Tax Slabs : संसद में एक फरवरी को आम बजट 2025 पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे देश का लेखा-जोखा पेश करते हुए मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए इनकम टैक्स स्लैब का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनकी आय 12 लाख रुपये से कम है। आइए जानते हैं कि टैक्सपेयर्स की कितनी होगी बचत?
केंद्र की मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया। न्यू टैक्स रिजीम अपनाने वाले लोगों को टैक्स छूट का लाभ मिलेगा। हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। ऐसे में अब लोग कैलकुलेशन करने में लगे हैं कि कितनी आय पर कितना टैक्स बचेगा।
इनकम टैक्स के सेक्शन 87A के तहत टैक्सपेयर्स को कर में छूट मिलेगी। 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होने के बाद अब लोगों के हाथों में ज्यादा पैसा आएगा। हालांकि, 13 लाख रुपये या उससे अधिक इनकम पर टैक्स लगेगा।
12 लाख की आय पर बचेगा 80 हजार टैक्स
12 लाख रुपये तक की आय पर 80 हजार रुपये की बचत होगी। 16 लाख रुपये इनकम पर 50 हजार, 20 लाख रुपये इनकम पर 90 हजार रुपये, 24 लाख रुपये इनकम पर 1.10 लाख रुपये और 50 लाख रुपये इनकम पर 1.10 लाख रुपये टैक्स बचेगा।
Income Tax Slabs कितने इनकम पर कितना टैक्स बचत
बचत
इनकम | टैक्स | टैक्स बचत |
12 लाख रुपये | 0 | 80 हजार रुपये |
16 लाख रुपये | 1.20 लाख रुपये | 50 हजार रुपये |
20 लाख रुपये | 2 लाख रुपये | 90 हजार रुपये |
24 लाख रुपये | 3 लाख रुपये | 1.10 लाख रुपये |
50 लाख रुपये | 10.80 लाख रुपये | 1.10 लाख |