Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन

Raigarh News:  *रायगढ़, 31 जनवरी* । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन आज पुराना पुलिस लाइन रायगढ़ में यातायात का संदेश देने वाले छात्र-छात्राओं के सांसकृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह ने यातायात पुलिस द्वारा पूरे माह चलाए गए जागरूकता अभियानों की विस्तृत जानकारी दी।

Read More:Latest Raigarh News: दो वार्ड से प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, रिटर्निंग ऑफिसर ने दिया प्रमाण पत्र

डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट जागरूकता रैली और हेलमेट वितरण जैसे व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेडियो मिर्ची 91.1 के माध्यम से भी यातायात सुरक्षा संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया। पूरे महीने भर में 1,850 वाहनों पर रेडियम टेप/पट्टी लगाई गई, जिससे सड़क पर उनकी दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं में कमी आए।
इसके अलावा, भारी वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य विभाग रायगढ़, फोर्टिस ओ.पी. जिन्दल हॉस्पिटल एवं संजीवनी हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिनसे 758 चालक लाभान्वित हुए। जिले के 42 शैक्षणिक संस्थानों में ट्रैफिक पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारिकीओं से अवगत कराया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।

*लर्निंग लाइसेंस शिविर में 423 नए वाहन चालकों को मिला लाइसेंस*
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और परिवहन विभाग के सहयोग से रामलीला मैदान में नवीन वाहन चालकों के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 423 नए वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए गए, जिससे वे सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति और अधिक सचेत हो सकें।

*विद्यालयीन स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन*
युवा पीढ़ी को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला, स्लोगन लेखन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गईं। शहर के 18 स्कूलों के विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। आज समापन कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*यातायात नियमों के पालन पर जोर*
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर ने अपने संबोधन में बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ कार्य करने के उनके अनुभव से उन्हें यह सीखने को मिला कि ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ पुलिस और चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करना चाहिए। उन्होंने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने के खतरे को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि वे न केवल खुद हेलमेट पहनें, बल्कि अपने दोस्तों और परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*एसपी दिव्यांग कुमार पटेल का संदेश*
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने यातायात पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर सामाजिक समस्या हैं, लेकिन इसका समाधान बेहद सरल है—सभी नागरिक यदि ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि “लोगों को पुलिस या चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।” उन्होंने बताया कि इस बार जागरूकता अभियान विशेष रूप से स्कूलों और कॉलेजों पर केंद्रित रहा, जिससे युवा वर्ग को ट्रैफिक नियमों की गंभीरता समझाई जा सके।
कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक द्वारा एनसीसी, एनएसएस, शिक्षकों, एनजीओ, सहयोगी सभी संस्थाओं और वॉलंटियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिन्होंने पूरे महीने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया। मंच संचालन राजेश डेनियल द्वारा किया गया।

*विजेताओं को किया गया सम्मानित*
समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने चित्रकला, स्लोगन लेखन और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

*प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम*-
(1) स्लोगन सीनियर वर्ग में 1 कुलदीप सिंह 2 पायल विश्वकर्मा 3 अग्रिमा दुबे
(2) स्लोगन जूनियर वर्ग में 1 प्रज्ञा पटेल 2 मुस्कान पटेल 3 शिवानी राय
(3) चित्रकला जूनियर वर्ग में 1 अनुश्री गुप्ता 2 पावनी सिंघल 3 सौम्या चंद्रा
(4) चित्रकला सीनियर वर्ग में 1 रोशनदीप मनहर 2 श्रद्धा कल्याणी 3 मयंक चौहान
(4) रंगोली जूनियर वर्ग में 1 काव्या कटारे 2 पीहु कुमारी 3 आस्था सिदार
(5) रंगोली सीनियर वर्ग में 1 किंजल पाण्डेय 2 हर्षिता पटेल 3 श्रुति शर्मा
(6) स्लोगन जूनियर वर्ग में 1 प्रज्ञा पटेल 2 मुस्कान पटेल 3 शिवानी राय
(7) स्लोगन सीनियर वर्ग में 1 कुलदीप सिंह 2 पायल विश्वकर्मा 3 अग्रिमा दुबे

Read More:Ayushman Vay Vandana Card: 70+ बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज, ऐसे घर बैठे बनवाएं आयुष्‍मान वय वंदना कार्ड….

Raigarh News:       समापन कार्यक्रम में निरीक्षक सुखनंदन पटेल (थाना प्रभारी कोतवाली), निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा (थाना प्रभारी यातायात), थाना कोतवाली और थाना यातायात स्टाफ, पुलिस परिवार के सदस्य और स्थानीय वार्डवासी भी उपस्थित रहे। “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”— इस संदेश के साथ रायगढ़ पुलिस ने यह संदेश दिया कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button