"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – IPO: 22 जनवरी को खुला रहा है Denta Water IPO, जानें प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स…
बिजनेस

IPO: 22 जनवरी को खुला रहा है Denta Water IPO, जानें प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स…

IPO: डेन्टा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स लिमिटेड का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड सेट कर दिया है। इस आईपीओ (IPO News) का प्राइस बैंड 279 रुपये से 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी को खुल जाएगा। वहीं, एंकर निवेशक आईपीओ को 21 जनवरी को दांव लगा पाएंगे। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 24 जनवरी को बंद हो रहा है।

पैसों क्या करेगी डेन्टा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स लिमिटेड

डेल्टा वाटर एक चर्चित कंपनी है। कंपनी वाटर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्नशन (EPC) सर्विसेज देती है। कंपनी आईपीओ का 150 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल में इस्तेमाल करेगी। जिसमें से 50 करोड़ रुपये इस साल और अगले वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें, अक्टूबर 2023 तक कंपनी ने 27 वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया था। वहीं, उसके बाद कंपनी कुल 22 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

 

Read more Chhattisgarh Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों के लिए जरुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 दिन तक रद्द, यहां देखें लिस्ट..

 

 

बीएसई और एनएसई में होनी है लिस्टिंग

IPOकंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। बता दें, जो भी शेयर जारी किए जाएंगे उनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर रहने वाली है।

Related Articles

Back to top button