"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Sanchar Saathi: सरकार ने लॉन्च किया Sanchar Saathi App, अब फर्जी कॉल और मैसेज फोन से करें रिपोर्ट..
बिजनेस

Sanchar Saathi: सरकार ने लॉन्च किया Sanchar Saathi App, अब फर्जी कॉल और मैसेज फोन से करें रिपोर्ट..

Sanchar Saathi DoT ने फर्जी कॉल और मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए संचार साथी मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। केन्द्रीय संचार और नॉर्थ-ईस्ट विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें देश के हर गावं तक फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचाई जाएगी। 2017 में मोदी सरकार ने नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन की घोषणा की थी, जिसके जरिए देश के हर ग्राम पंचायत तक ऑप्टिकल फाइबर (OFC) पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था।

 

संचार साथी ऐप लॉन्च

संचार साथी पोर्टल का फायदा देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को होगा। मोबाइल यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ही फर्जी कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे। संचार साथी पोर्टल को सरकार ने 2023 में लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए फर्जी कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट करने के साथ-साथ खोए हुए मोबाइल फोन का IMEI ब्लॉक करने और अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जांच की जा सकती है। यूजर्स को अब ये सभी सुविधा मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगा

 

संचार साथी के बारे में बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए 9 करोड़ यूजर्स को फायदा मिला है। 5 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन को बंद किए गए हैं। 25 लाख यूजर्स के खोए हुए फोन में से 15 लाख मोबाइल फोन को इस पोर्टल के जरिए रिकवर किया जा सका है। DoT के मुताबिक, संचार साथी पर रिपोर्ट करने के बाद 3.13 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए हैं। 2.75 करोड़ मोबाइल कनेक्शन डिसकनेक्ट किए गए हैं। यही नहीं, इस पोर्टल के जरिए 71 हजार से ज्यादा सिम कार्ड बेचने वालों को ब्लैकलिस्ट करने का काम किया गया है। साथ ही 186 बल्क SMS भेजने वालों और 1.3 लाख SMS टेम्पलेट्स ब्लॉक किए गए हैं। साथ ही, 12 लाख वाट्सऐप अकाउंट्स और 11 लाख बैंक अकाउंट फ्रिज किए गए हैं।

 

Read more SO Recruitment 2024: “BANK OF BADODRA” मे भर्ती के लिए पंजीकरण करने का एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते है आवेदन ..??

 

 

कहां से करें डाउनलोड?

Sanchar Saathi मोबाइल ऐप को आप संचार साथी वेबसाइट पर मौजूद QR कोड को स्कैन करके अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसमें लॉग-इन करें और इसकी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button