Bijapur Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़, 17 नक्सली ढेर…
Bijapur Naxali Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। घटना स्थल से जवानों की टीम वापसी कर रही है। बता दें कि, पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलो में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हुए हैं, जिसमें 12 के शव बरामद भी कर लिए गए हैं। वहीं, DRG का एक जवान घायल भी हुआ है।
Read more 8th Pay Commission: पेंशनधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले,इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
Bijapur Naxali Encounterबता दें कि, इस अभियान में कुल 1100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे, जिनमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के DRG के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कोबारा बटालियन के CRPF जवानों का भी इस ऑपरेशन में सहयोग रहा। मुठभेड़ का यह इलाका तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है। दरअसल, बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई।