रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News  रायगढ़ निगम शहर से निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए ठोस रणनीति नहीं बना पा रहा है

Raigarh Corporation is not able to formulate a concrete strategy for disposal of the garbage coming out of the city

Raigarh News  रायगढ़ निगम शहर से निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए ठोस रणनीति नहीं बना पा रहा है। कचरे के निराकरण की व्यवस्था नहीं होने की वजह से ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हर दिन खुले में सैकड़ो क्विंटल कचरा डंप हो रहा है। रिहायशी इलाके में कचरा डंप करने की वजह से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में आसपास के लोग परेशान हैं। इलाके के लोगों ने नगर निगम में लिखित आपत्ति भी दर्ज कराई है लेकिन उसके बावजूद भी निगम अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

 दरअसल रायगढ़ शहर से हर दिन
लगभग 60 टन यानी हर महीने लगभग 1800 टन कचरा निकलता है। नियमानुसार निगम को इस कचरे को डीकंपोज कर खाद बनाना है। नगर निगम को इसके लिए ट्रेचिंग ग्राउंड में यूनिट भी लगानी है। इसके लिए लगभग 10 एकड़ जमीन की जरूरत है। लेकिन अब तक नगर निगम को जमीन लीज पर नहीं मिल पाई है। जमीन नहीं मिलने की वजह से निगम शहर भर से निकलने वाले कचरे को शहर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में खुले में डंप कर रहा है। देर शाम कचरे को नष्ट करने के लिए आग लगाई जा रही है जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि धुएं से सांस लेना दूभर हो गया है। गंदगी की वजह से संक्रमण का भी खतरा मंडरा रहा है। नगर निगम को स्थानीय लोगों ने कई बार जाकर शिकायत की है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। ऐसे में लोग परेशान हैं।

Raigarh News  इधर मामले में नगर निगम के अधिकारी सफाई दे रहे हैं। निगम का कहना है कि कचरे को नष्ट करने के लिए सॉलिड वेस्ट डीकंपोज यूनिट लगाने की योजना है जिसके लिए स्थल का चयन हो गया है लीज की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही चयन की गई जमीन में यूनिट इंस्टॉलेशन के साथ ट्रेचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। ग्राउंड में कुछ लोगों के द्वारा आगजनी की शिकायत मिली है, निगम अमले के द्वारा समय-समय पर जाकर आग बुझाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button