छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Today Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये गाड़ियां, देखें लिस्ट…
Today Train Cancelled List: उधमपुर रेलवे स्टेशन (एमसीटीएम) से जम्मू और पठानकोट के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पठानकोट के बीच चलने वाली दोनों डीएमयू ट्रेनें 6 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (पीएनआई) कार्य चल रहा है, जिसके कारण 8 से 15 जनवरी तक डीएमयू ट्रेनें पहले ही रद्द की गई थीं। वहीं, अब रेलवे द्वारा जारी नए निर्देशों के तहत PNI कार्य के चलते 15 जनवरी से 6 मार्च तक और अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
Read more Cg News: रायपुर पुलिस हुई साइबर क्राइम का शिकार,मचा हड़कंप
- 74906/07 पठानकोट-एमसीटीएम डीएमयू: 6 मार्च तक रद्द
- 74909/10 पठानकोट-एमसीटीएम डीएमयू: 6 मार्च तक रद्द
- 74910 एमसीटीएम-पठानकोट डीएमयू: 6 मार्च तक रद्द
- 22941/42 इंदौर-उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस: 5 मार्च तक (14 फेरे)
- 20847/48 दुर्ग-एमसीटीएम-दुर्ग एक्सप्रेस: 28 फरवरी तक (14 फेरे)
- 12549/50 इंदौर-उधमपुर-इंदौर सुपरफास्ट: 6 मार्च तक (16 फेरे)
- 12919/20 मालवा एक्सप्रेस: 1 से 7 मार्च तक (10 फेरे)
- 12475 सर्वोदया एक्सप्रेस: 3 और 5 मार्च (2 फेरे)
- 22431 सूबेदारगंज-एमसीटीएम एक्सप्रेस: 5 मार्च तक
- 22985/86 एमसीटीएम-कोटा साप्ताहिक ट्रेन: 6 मार्च तक (16 फेरे)