"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली ख़ान पर हुआ चाकू से हमला.. लहूलहुान हुए एक्टर
देश

Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली ख़ान पर हुआ चाकू से हमला.. लहूलहुान हुए एक्टर

Saif Ali Khan मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चारों ने हमला कर दिया है। एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए। अभिनेता को घायल हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि चोरी की फिराक में सैफ अली खान के घर चारो ने धावा बोला था जिसके बाद ये घटना हुई।

जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुबह 3 बजे की है। एक चोर सैफ के घर में घुस गया था। इसी दौरान कुछ नौकर नींद से उठे। उन्होंने शोर मचाया। सैफ अली खान की भी नींद टूटी। वह बाहर आ गए। उन्होंनो चोर को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। वह घायल हो गए। घर के नौकर और कुछ सदस्य सैफ को अस्पताल लेकर गए. उन्हें भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद चोर फरार है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में जुट गई है।

Read more : ration card in Chhattisgarh जाने छत्तीसगढ़ में कैसे करें राशन कार्ड डाउनलोड अगर आपके पास है राशन कार्ड नंबर तो ऐसे करें सर्च पढ़े पूरी खबर विस्तार से

एक्ट्रेस करीना कपूर सुरक्षित
Saif Ali Khan सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं, घटना के बाद चोर फरार है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में जुट गई है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button