देश

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मरी में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट, कई जवान घायल…

Jammu Kashmir:जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा के भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में छह सैनिक घायल हो गए। घायल सैनिकों को इलाज के लिए राजौरी के आर्मी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोट आई हैं। घायल सैनिकों की पहचान तुरंत पता नहीं चल पाई है। सूत्रों के मुताबिक नियमित गश्त के दौरान सेना का एक दल गलती से एक बारूदी सुरंग पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया

कैसे हुआ हादसा

Jammu Kashmirमामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय जवान गश्त पर थे। इस दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नौशेरा सेक्टर में खंबा फोर्ट के पास एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर रखे जाने के कारण यह विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं और इससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

 

Read more Train Accident: पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों मचा हड़कंप…

 

Related Articles

Back to top button