टेक्नोलोजी

Reliance Jio OTT Apps Plan: Jio का धाकड़ प्लान, डेली 2 GB डेटा के साथ मिलेगा 12 ott सब्सक्रिप्शन…

Reliance Jio OTT Apps Plan: रिलायंस जियो देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी है. इसके मालिक बिजनेसमैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं. जियो देश भर में अपनी बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरनेट के जानी जाती है. कंपनी अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको डेली 2 GB डेटा के साथ 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं.

जियो का बढ़िया एंटरटेनमेंट प्लान

जियो के पोर्टफोलियो में हर तरह के प्लान्स मौजूद हैं. जियो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ फ्री ओटीटी ऐप्स वाले प्लान्स भी ऑफर करती है. अगर आपको ओटीटी ऐप्स पर ऑनलाइन कंटेंट देखना पसंद है तो आपके लिए यह प्लान्स काम के साबित हो सकते हैं. हम जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 448 रुपये है और यह प्लान आपको जियो की वेबसाइट पर एंटरटेनमेंट प्लान सेक्शन में मिल जाएगा.

प्लान के फायदे

बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. यानी कि आप देश भर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. यूजर्स को रोजाना 100 टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2 GB डेटा मिलता है. इस तरह यूजर्स को कुल 56 GB डेटा मिलता है.

 

12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio OTT Apps Planअगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप 5G इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode, JioTV, JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Related Articles

Back to top button