देश

Gwalior Sex-Racket: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार..

Gwalior Sex-Racket:ग्वालियर में एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ नामक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर छह महिलाओं और दो ग्राहकों समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया।

 

यह स्पा सेंटर पटेल नगर स्थित एसपी ऑफिस के पास संचालित हो रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, हिसाब-किताब की डायरी और नगद राशि भी बरामद की है।

 

सूचना के बाद कार्रवाई

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए क्राइम ब्रांच एएसपी कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा, जिसने जानकारी की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।

मानव तस्करी की आशंका

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर में अलग-अलग जगहों की महिलाओं की मौजूदगी से मानव तस्करी की आशंका जताई जा रही है। गिरफ्तार मैनेजर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वह मुंबई का निवासी है और 25,000 रुपये प्रति माह पर यहां नौकरी कर रहा था। स्पा सेंटर को प्रतेश चौरसिया नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था।

 

Read more ‘लाड़ली बहनों’ योजना के तहत सरकार करेगी बड़ा ऐलान, 1 लाख तक मिलेगा लोन…

 

 

स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां

Gwalior Sex-Racketपुलिस की पूछताछ में सामने आया कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर ग्राहकों से 1,000 से 5,000 रुपये वसूले जाते थे। मैनेजर ने बताया कि यह स्पा सेंटर चार महीने से चल रहा था और कुछ ही दिनों में इसका ठिकाना बदलने की योजना थी। स्पा सेंटर में दिन के समय अधिक भीड़ रहती थी, जबकि रात में कम ग्राहक आते थे।

Related Articles

Back to top button