देश

Uttarakhand Road Accident: खाई में बस गिरने से 5 यात्रियों की मौत, कई घायल…

Uttarakhand Road Accident:उत्तराखंड के पौड़ी शहर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके चलते 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक मिनी बस संख्या UK12PB0177, जो पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए करीब 3 बजे निकली थी। वहीं, तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास 4 बजे के आसपास बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

Uttarakhand Road Accidentबस में सवार थे 20 लोगप्ररंभिक जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button