WhatsApp Feature: WhatsApp पर आ रहा है कमाल का फीचर,पोल फीचर में अब फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल
WhatsApp Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम भी आते हैं. खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप अपने चैनल्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. अब आप चैनल्स पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो भी जोड़ सकेंगे. व्हाट्सएप ने 2022 में पहली बार पोल्स फीचर को पेश किया था. तब से अब तक कंपनी इस फीचर को लगातार बेहतर बना रही है. अब इस फीचर में फोटो अटैच करने की सुविधा भी दी जा सकती है. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
क्या है ये नया फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर को डेवलप कर रहा है यूजर्स को पोल्स में ऑप्शंस में फोटो जोड़ने की सुविधा देगा. इस नए फीचर के आने के बाद आप चैनल पर पोल करते समय हर ऑप्शंस के साथ एक फोटो भी जोड़ सकेंगे. इससे पोल में शामिल होने वाले लोगों को ऑप्शंस को समझने में ज्यादा आसानी होगी. साथ ही उनको जवाब देने में भी आसानी होगी.
Read more : Cg News: छत्तीसगढ़ मे एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर
कब होगा फायदेमंद?
इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा उन चैनल्स को हो सकता है जो आर्ट, डिजाइन या फूड से जुड़े हों. इन चैनल्स पर टेक्स्ट के बजाय फोटो से ऑप्शंस को समझना ज्यादा आसान हो सकता है. नए फीचर से विजुअल एक्सपीरिएंस बेहतर हो सकता है. अभी यह फीचर सिर्फ चैनल्स के लिए ही उपलब्ध होगा. इसे ग्रुप चैट्स और इंडिविजुअल चैट्स में आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है.
कब आएगा यह फीचर
WhatsApp Feature रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है. सभी यूजर्स के लिए इसे कब रोलआउट किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फीचर को भविष्य में शामिल होने वाले अपडेट्स में जारी किया जा सकता है.