"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Parking Fee Charge EV: EV पर 1 साल तक नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, खरीद पर मिलेगा सब्सिडी...
बिजनेस

Parking Fee Charge EV: EV पर 1 साल तक नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, खरीद पर मिलेगा सब्सिडी…

Parking Fee Charge EV प्रदेश की नई ईवी पॉलिसी-2025 का ड्राफ्ट नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार किया गया है, जिसे डेढ़ साल के इंतजार के बाद जल्द ही लागू किया जा सकता है। इसके तहत, ईवी को पूरे मध्यप्रदेश में एक साल तक पार्किंग शुल्क में छूट दी जाएगी।

इसमें मॉल और निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी शामिल हैं। साथ ही, शुरुआती ईवी वाहनों पर सब्सिडी भी उपलब्ध होगी, जिसके लिए ईवी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सब्सिडी क्लेम करना होगा

 

Read more CG Cement Rate Increase: छत्तीसगढ़ में सीमेंट की बोरी इतने रुपए हुई महंगी…

 

 

पांच वर्षों तक लागू रहेगी पॉलिसी

Parking Fee Charge EVयह (Parking Fee Charge EV) पॉलिसी पांच वर्षों तक लागू रहेगी और इसका उद्देश्य ईवी को बढ़ावा देना है। इसके तहत, डीजल से चलने वाली बसों और ट्रकों पर प्रदूषण सेस लागू किया जाएगा, और 25 लाख रुपये से महंगी पेट्रोल-डीजल कारों पर रोड टैक्स में वृद्धि होगी।

भोपाल, इंदौर समेत 5 को मॉडल ईवी शहरों के रूप में विकसित करेंगे

  • पहली 10 हजार ईवी कारों पर 50,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • पहली 100 ईवी बसों पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी
  • पहली 30 हजार ई-साइकिलों पर 5,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
  • पहले 1 लाख दो पहिया वाहनों पर 10 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • ईवी से जुड़ी सभी व्यवस्था के लिए तरंग पोर्टल बनेगा

Related Articles

Back to top button