"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG News: साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव!
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव!

CG News छत्तीसगढ़ नगरिया निकाय चुनाव 2025 नवीनतम अपडेट छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की अंतिम तिथि जारी है। दोनों ने ही चुनाव के लिए पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब नीतीश की सूची सरकार की ओर से मतदाता आयोग को सौंपी जाएगी। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि किस तरह से लाशों से लाशें निकाली जाएंगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ये जानकारी आई थी कि नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा

मिली जानकारी के डिप्टी सीएम अरुण साव के अनुसार आज मीडिया से बात करते हुए दी गई जानकारी में कहा गया है कि डॉक्युमेंट्री चुनाव से हो सरकार इसकी हर संभव कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग भी अपनी पूरी कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि नोटबुक नोटबुक का जारी होना है। संभव हुआतो निकाय चुनाव नामांकन से ही होगा

 

Read more CG News: साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव!

 

CG Newsदूसरी ओर डिप्टी सीएम अरुण साव ने डीप डेज मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ संभव नहीं है। इससे पहले ये कहा जा रहा था कि दोनों एक साथ चुनाव लड़ेंगे। सरकार के कई मंत्रियों ने भी इस संबंध में पुष्टि दी थी।

Related Articles

Back to top button