Hydrogen CNG Vehicle: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लॉन्च किया देश का पहला Hydrogen CNG Vehicle….

Hydrogen CNG Vehicleदेश के पहले हाइड्रोजन-CNG वाहन का इंदौर में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्चिंग की। हाइड्रोजन-CNG वाहन 2 किलोलीटर में 40 किलोमीटर तक चलेगा। इसके निर्माण में करीब 5 लाख रुपए का खर्च आया है। मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम लगातार इथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
ईंधनदाता बनेगा किसान’
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारे देश का किसान हमारा ईंधन दाता बनेगा। मेरे पास इनोवा कार है, जो इथेनॉल और बिजली से चल रही है। ये जीरो प्रतिशत प्रदूषण करती है। भारत की सभी बड़ी कंपनियां भविष्य को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल-डीजल के अलावा अन्य ईंधन विकल्पों पर लगातार काम कर रही हैं।
बाजार में CNG बाइक भी उपलब्ध
Hydrogen CNG Vehicleकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि CNG से चलने वाली बाइक बाजार में उपलब्ध हैं। ये एक रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से चल रही हैं। हम वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी ट्रैक्टर भी बाजार में उतारा है, जो CNG से चल रहा है।



