राजनीतिक

Delhi Election: विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, इन नियमों का करना होगा पालन…

Delhi Election दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज सूचना जारी करेगा. 10 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाली उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग ने आचार संहिता का पालन करने के लिए पूरी तरह से सख्ती की है. नामांकन के बाद 20 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. चुनाव अधिकारी ने बताया उम्मीदवारों को नामांकन से संबंधित जानकारी देने के लिए सुविधा ऐप बनाया गया है. वह वहां से नामांकन, चुनाव और आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करने वाली चुनाव टीमों की जानकारी ले सकता है.

राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग की अलग-अलग टीमें ने नामांकन से लेकर पूरी चनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का पालन करने पर चर्चा की गई है, चुनाव अधिकारियों ने कहा. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए 24 दिन का समय मिलेगा. 8 फरवरी को मतगणना होगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी. सोमवार से शुक्रवार तक उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे. दिल्ली के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में उम्मीदवार नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

 

आरओ कार्यालयों में 350 CCTVकैमरे हैं. उम्मीदवार पांच वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वाहनों को आरओ कार्यालय से 100 मीटर पहले रोकना होगा, और तीन वाहन आरओ कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही स्वीकृत होंगे.

 

इसके अलावा, नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को आधी राशि दी जाएगी. आरओ कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 5 लोग भी आ सकेंगे.

 

Read more Train Cancelled Today: रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, कई ट्रेनें हुईं लेट, यहां देखिए पूरी लिस्ट…

 

 Delhi Electionनामांकन से जुड़ी अहम तिथियां

10 जनवरी को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

17 जनवरी तक उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर सकेंगे.

18 जनवरी को चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छंटनी होगी.

20 जनवरी को नामांकन वापस लेने और उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा होगी.

आयोग ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button