Stock Market में आज इन इन शेयरों की रहेगी चर्चा, उछाल के हैं आसार…

Stock Marketशेयर बाजार कल सुस्त था। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी की शुरुआत से ही बाजार में नरमी देखने को मिली, जो अंत तक बाजार से बाहर नहीं निकल पाया। आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है, जिसमें आप कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन देख सकते हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी का मुनाफा प्रति वर्ष 12 प्रतिशत बढ़ा है। TCS ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में डिविडेंड भी घोषित किए हैं। आज कंपनी के शेयरों पर इसका प्रभाव पड़ेगा
Adani Total Gas
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने कल बताया कि उसे नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) लिमिटेड से उसके एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटन में 20% की बढ़ोतरी की सूचना मिली है, जो 16 जनवरी से प्रभावी होगी। इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है।कल के गिरा
IREDA Limited, एक भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एंजेसी, ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 336 करोड़ रुपये से बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे कंपनी का साल-दर-साल नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 448 करोड़ रुपये से 622 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। IREDA के शेयर कल 3.42% गिरकर 215.75 रुपये पर बंद हुए।
Polyplex Corp Ltd. ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह BOPET Manufacturing Plant बनाने में 558 करोड़ रुपये निवेश करेगी। गुरुवार को कंपनी का शेयर 3.44% गिरकर 1,356.20 रुपये पर था।
Indian Overseas Bank
Stock Marketइस सरकारी बैंक ने एसेट क्वालिटी सुधारने के लिए उठाया बड़ा कदम है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने गुरुवार को बताया कि उसने 46 नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अकाउंट की सेल के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) से एक्सप्रेशंस ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित किए हैं। बैंक के शेयर कल लाल निशान पर 49.92 रुपये पर बंद हुए।



