CG News: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों मास्क लगाना अनिवार्य, HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन हुआ जारी…

CG News छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवा संचालनालय ने गाइडलाइन जारी की है। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पताल अधीक्षकों, जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला अस्पतालों के सिविल सर्जनों और अस्पताल अधीक्षकों को यह पत्र भेजा गया है।
क्या है इस गाइडलाइन में
केंद्र के अफसरों की ओर से बताया गया कि, यह सांस से जुड़ा वायरस है। संक्रमण भी इसी से फैलता है। इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू के जैसे लक्षण होते हैं। भारत में इस समय कर्नाटक में 2, गुजरात में 1, तमिलनाडु में 2, महाराष्ट्र में 3 समेत 8 पॉजिटिव मरीज हैं। संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए जांच और इलाज के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
- लोग साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं।
- अस्पताल या अन्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करें।
- बिना धूले हाथों से आंख ना किया मुंह को छूने से बचें।
- बीमार लोगों के करीब ना जाएं।
- खांसते या छींकते समय मुंह पर पर रुमाल रखें।
- सांस संबंधी किसी भी तरह की बीमारी होने पर घर पर ही रहें।
Read more Ration Card: 31 जनवरी से पहले करवा लें राशन कार्ड से जुड़े ये काम, वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ….
रायपुर एम्स में होगी जांच
CG Newsस्वास्थ्य संचालनालय की ओर से बताया गया कि, HMPV वायरस की जांच रायपुर एम्स में की जा सकती है। इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट सेरोलॉजी टेस्ट किए जा रहे हैं। उपचार को लेकर जारी दिशा निर्देशों में मरीज को हाइड्रेटेड रखना, आराम करना, दवाएं देने, जरुरत होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट देने की व्यवस्थाएं रखने के लिए कहा गया है।



