Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जारी होंगे 6 रंगों के ई-पास, जानें कैसे किया जाएगा इसका इस्तेमाल…

Mahakumbh 2025 इस वर्ष महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। यह आयोजन हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक मेले का रूप ले चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार इस बार श्रद्धालुओं के लिए ई-पास उपलब्ध कराने जा रही है, जो उनकी सुविधा में जुड़ जाएगा। इस ई-पास का रंग छह प्रकार का होगा, और श्रद्धालुओं को मेले में शामिल होने के लिए इसे दिखाना आवश्यक होगा। इस बार कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
पास की सुविधा वीवीआईपी लोगों, मीडिया, पुलिस और जरूरी सर्विसेस के लिए जारी होंगे. इससे मेले में ट्रैफिक को और भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. मेले के समय आप कहीं भी गाड़ी पार्क नहीं कर सकते. ई-पास विभिन्न रंगों के होंगे और इनसे काफी सुविधा होगी.
Read more FASTag New Rules: FASTag को लेकर आया नया नियम, वाहन चालकों को जानना बेहद जरूरी…
Mahakumbh 2025यूपी सरकार उच्च न्यायालय, वीआईपी, विदेशी राजदूत और अप्रवासी भारतीयों के लिए सफेद रंग का पास जारी करेगी. इससे इन लोगों की पहचान हो सकेगी और ये आसानी से कुंभ में जा सकेंगे. सफेद रंग के ई-पास से इन विशिष्ट लोगों को महाकुंभ के समय किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. केसरिया रंग का ई-पास अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के लिए जारी होंगे. वहीं, पीले रंग के ई-पास वेंडर, फूड कोर्ट और दूध स्टॉल जैसी सुविधाओं के होंगे. कुंभ में आसमानी रंग के ई-पास मीडिया के लिए जारी¹1 होंगे ताकि पता चले सके कि मीडिया से कवरेज के लिए आने वाले लोग कौन हैं. ये पास मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए जारी होंगे. नीला रंग के ई-पास पुलिसकर्मियों के लिए जारी किये जाएंगे. वहीं, इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं के लिए लाल रंग का लाइट ई- पास किये जाएंगे. लोक


