CG Panchayat Chunav: कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, एक साथ होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव…

CG Panchayat Chunav छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर तैयारियों में तेजी आ गई है। मंगलवार को रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई। राज्य में कुल 14 नगर निगम में से 4 निगम ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 2 निगम अनुसूचित जाति (SC) और 1 निगम अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त, रायपुर सहित कुल 7 निगम सामान्य श्रेणी के तहत आरक्षित हैं। इसी संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का एक महत्वपूर्ण बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। 15 जनवरी तक मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने सरकार की जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत एक साथ कराने की मंशा जाहिर की है। सरकार पूरी तरह से गंभीर है।
CG Panchayat Chunavहाल ही में डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान स्पष्ट किया कि निकाय और पंचायत चुनावों का एक ही समय पर आयोजन संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि इन दोनों चुनावों के लिए मतदान की तिथियाँ भिन्न होंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि दोनों चुनावों के लिए आचार संहिता एक साथ लागू होगी, जबकि मतदान प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से संपन्न होगी।



