Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान..
Champions Trophy भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले तीन वनडे मैच होंगे। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर चार बड़े अपडेट सामने आए हैं। बीसीसीआई 12 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकती है। वहीं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है, लेकिन वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जरूर शामिल होंगे।
भारत के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज प्रैक्टिस मैच की तरह होगी। दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी, 9 फरवरी और 12 फरवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। लिहाजा उन्हें रिकवरी के लिए समय चाहिए होगा। दूसरी ओर सिराज के वर्कलोड को कम करने के लिए ब्रेक दिया जा सकता है। जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी दमखम दिखा सकें।
सुंदर-अर्शदीप को मिल सकता है मौका
अभी अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर घरेलू मैचों में खेल रहे हैं। इन दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अर्शदीप हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में घातक बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए। उन्हें इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ भी ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
इन प्लेयर्स की भी दावेदारी
Champions Trophyयशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, हर्षित राणा।