
Bharat Mobility Global Expo पिछले 40 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की नहीं है. 2024 में टाटा मोटर्स की टाटा पंच ने मारुति को पछाड़ते हुए इंडिया की नंबर 1 कार बनी. पंच ने मारुति वैगनआर, अर्टिगा और स्विफ्ट जैसी कारों को बेदखल कर यह खिताब हासिल किया है. मगर मारुति सुजुकी अपना खोया ताज वापस पाने के लिए जरूर बेताब होगी. इसकी बानगी 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी नजर आ सकती है.
टाटा मोटर्स ने 2024 में टाटा पंच की 2.02 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं. यह मारुति वैगन आर की बिकी 1.91 लाख यूनिट्स से काफी ज्यादा है. 2024 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों में से तीन एसयूवी हैं, जिनमें टाटा पंच, मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा शामिल हैं. आइए जानते हैं कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मारुति किस तरह टाटा मोटर्स से बदला ले सकती है.
Read more Cg News: हसदेव क्रिएटर्स हब से युवाओं को मिलेगा ग्लोबल मंच: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
EV मार्केट में Maruti Suzuki की चुनौती
Bharat Mobility Global Expoभारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कंपनी है. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मारुति पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara लॉन्च कर सकती है. इससे टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हाल ही में ई विटारा की बर्फबारी में टेस्टिंग की गई है, जो इसे ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक कार का शानदार ऑप्शन बना सकती है.



