"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Rishi Dhawan Retirement: इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने का किया ऐलान...
खेल

Rishi Dhawan Retirement: इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने का किया ऐलान…

Rishi Dhawan Retirement बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया कई खिलाड़ियों के करियर पर सवालिया निशान लग रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि भारतीय टीम के कई दिग्गज जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ये खिलाड़ी आईपीएल में लगातार ताबड़तोड़ परफॉर्म करते नजर आते हैं, उन्होंने पंजाब के लिए 10 साल तक अपना योगदान दिया।

दरअसल हम बात कर रहे हैं ऋषि धवन की। ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (लिमिटेड ओवर ) से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। हालांकि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।”

 

 

Read more HMPV Virus In India: भारत पहुंचा HMPV Virus, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची पॉजिटिव…

 

 

Rishi Dhawan Retirementधवन ने आगे लिखा, “मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। “एक साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है।”

 

 

Related Articles

Back to top button