*✍️गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए बॉयफ्रेंड ने अपने गार्डन को बनाया लव आइलैंड….गर्लफ्रेंड तो आयी नही लेकिन टूरिस्ट आने लगे..*

RGHNEWS चीन में एक व्यक्ति ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए अपने गार्डन को ही लव आइलैंड में बदल दिया लेकिन इसके बावजूद इस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड इंप्रेस नहीं हुई और ये व्यक्ति अब भी उसका इंतजार कर रहा है. हालांकि 30 साल के इस शख्स की मेहनत और लगन काम जरूर आई है क्योंकि अब ये लव आइलैंड कई कपल्स के बीच धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है.ज्यू नाम के इस शख्स ने 11 हजार पाउंड यानि लगभग 11 लाख रूपए खर्च कर अपने गार्डन का मेकओवर कराया था. इस पूरे आइलैंड को गुलाबी वनस्पति से कवर कर दिया गया इस आइलैंड की घास भी पिंक है और यहां कई चेरी के पेड़ भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा इस शख्स ने इस गार्डन में एक रोमांटिक स्पॉट तक जाने के लिए एक ब्रिज भी लगवाया हुआ है.गौरतलब है कि ज्यू और उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया था जब इस शख्स ने अपने बूढे़ माता-पिता की देखभाल करने के लिए अपने गांव जाने का फैसला किया था वही ज्यू की गर्लफ्रेंड ने शहर में ही रूकने का फैसला किया था. हालांकि ब्रेकअप होने के बाद ज्यू ने एक बार फिर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को मनाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाया. ज्यू के इस लव गार्डन से भले ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड वापस ना लौटी हों लेकिन शहर के कई कपल्स अब इस लव आइलैंड में आ रहे हैं. ये ना केवल एक लोकप्रिय मैरिज प्रपोजल स्पॉट बन चुका है बल्कि कई लोग यहां आकर वेडिंग फोटोशूट भी करा रहे हैं.



