"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट हराया, WTC फाइनल की रेस से हुई बाहर..
खेल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट हराया, WTC फाइनल की रेस से हुई बाहर..

IND vs AUSबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का एक नया अध्याय लिखा गया है। सिडनी टेस्ट में भारत को एक बेदर्द लक्ष्य का सामना करना पड़ा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। यह मान लेना चाहिए कि पिछले एक दशक में पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर विजय प्राप्त नहीं कर सकी है।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश किया है, जहाँ उनका सामना अब दक्षिण अफ्रीका से होगा। WTC फाइनल मैच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में 162 रनों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे कंगारुओं ने चार विकेट के नुकसान पर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।

 

 

Read more Rythu Bharosa Scheme: सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, हर साल इतने हजार रुपए देगी सरकार..

 

 

साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला

 

IND vs AUSवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. इंग्लैंड के लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. कंगारू टीम इस ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए उतरेगी. उसे अभी श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन उस सीरीज के नतीजे का अब फाइनल पर कोई असर नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button