"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – TRAI: मोबाइल यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का तोहफा, TRAI का नियम जल्द होगा लागू...
बिजनेस

TRAI: मोबाइल यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का तोहफा, TRAI का नियम जल्द होगा लागू…

TRAI TRAI ने नए साल के मौके पर सस्ते रिचार्ज का तोहफा देते हुए कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में संशोधन करने का फैसला किया है। दूरसंचार नियामक का यह फैसला देश के 30 करोड़ 2G फीचर फोन यूजर्स को फायदा पहुंचाने वाला है। यही नहीं, ट्राई के इस नियम का फायदा सेकेंडरी सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को भी होने वाला है, जो केवल नंबर को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं। वॉइस और SMS ओनली प्लान के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों को सस्ता रिचार्ज प्लान पेश करना होगा।

जनवरी में लागू होगा नियम!

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्राई का यह नया नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू हो सकता है। इस नियम के तहत Airtel, Jio, BSNL और Vi अपने यूजर्स के लिए सस्ते वॉइस और SMS ओनली वाले प्लान पेश कर सकती हैं। दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर कुछ महीने पहले ही सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी। नई गाइडलांस से जुड़े नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू किए जा सकते हैं

 

वॉइस और SMS के लिए सस्ता रिचार्ज

दूरसंचार नियामक ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में संशोधन करते हुए दूरसंचार कंपनियों को वॉइस और SMS के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) लाना अनिवार्य कर दिया है ताकि यूजर्स को उनकी आवश्यक सेवाओं के लिए प्लान मिल सके।

टैरिफ ऑर्डर में संशोधन

TRAIइसके अलावा TRAI ने 2012 के टेलीकॉम टैरिफ ऑर्डर में भी 50वां संशोधन करते हुए 10 रुपये मूल्य वर्ग के कम से कम एक टॉप-ऑप वाउचर की अनिवार्यता को यथावत रखा है। साथ ही, इसके डेनोमिनेशन को रिजर्व रकने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब टेलीकॉम कंपनियों को एक 10 रुपये का टॉप-अप और अन्य किसी भी मूल्य का टॉप-अप रखना होगा।

Related Articles

Back to top button