Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए NCP ने 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की…

Delhi Election दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इस बीच अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एनसीपी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम हैं।
पार्टी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। इसके अलावा बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को मैदान में उतारा है। छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को प्रत्याशी बनाया है।
Read more Cg News: छत्तीसगढ़ मे 1 जनवरी से बंद हो जाएगी धान की खरीदी,पढ़े पूरी जानकारी
Delhi Electionबता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की उम्मीद है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो किसी भी समय जारी की जा सकती है।


