किसानों के लिए GOOD NEWS! इस दिन मिल सकती है 19वीं किस्त,और इन किसानों के अटक सकते है पैसे

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती हैं. देश के करोड़ों लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलता है. सरकार यह योजनाएं अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से लेकर आती है.
भारत में आज भी 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी खेती किसानी पर जीवन निर्भर करती है. इनमें से कई किसान ऐसे होते हैं. जिनकी खेती से इनकम उतनी ज्यादा नहीं होती. ऐसे किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है.
किसानों के लिए GOOD NEWS! इस दिन मिल सकती है 19वीं किस्त,और इन किसानों के अटक सकते है पैसे
भारत सरकार ने साल 2019 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इस योजना के तहत देश करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है. सरकार योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये भेजती है. योजना में 2 हजार की तीन किस्तें भेजती है.
योजना में सरकार की ओर से अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना में 19वीं किस्त का इंतजार है. बता दें योजना में 4 महीनों के अंतराल पर एक किस्त भेजी जाती है. सरकार ने अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त भेजी थी.
योजना में सरकार की ओर से अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना में 19वीं किस्त का इंतजार है. बता दें योजना में 4 महीनों के अंतराल पर एक किस्त भेजी जाती है. सरकार ने अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त भेजी थी.
इस हिसाब से देखें तो अक्टूबर के बाद चार महीने फरवरी में होने वाले हैं. ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि योजना की 19वीं किस्त फरवरी के महीने में जारी की जा सकती है. हालांकि आपको बता दें इसके लिए फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया.
इसके अलावा आपको बता दें कि किसान योजना में लाभ लेने के लिए कुछ काम करवाने जरूरी हैं. जिन किसानों ने यह काम नहीं करवाएं उन लोगों की अगली किस्त अटक सकती है.
Read more : Accident News: मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 27 लोग घायल
बता दें किसान योजना के लिए ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जरूरी हैं. जिन किसानों ने इन कामों को नहीं करवाया उन किसानों की अगली किस्त अटक सकती हैं. इसलिए पहले ही इन कामों को करवा लें.