Delhi election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए Congress ने जारी की दूसरी लिस्ट, 28 सीटों पर नाम हुआ फाइनल…
Delhi election 2025: Congress released the second list for Delhi Assembly elections 2025, names finalized on 28 seats...

Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में कांग्रेस अलका लांबा को कालकाजी सीट से उतार सकती है। यहां से अभी आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी को उतारा है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की संभावित लिस्ट में फरहाद सूरी का नाम है, जो जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। सीमापुरी से राजेश लिलोठिया और मटिया महल से आसिम अहमद का नाम शामिल है।
सीएम आतिशी के सामने अलका लांबा
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सीएम आतिशी के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा का नाम तय किया गया. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम फाइनल किया है. उल्लेखनीय है कि आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत दोनों आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. दोनों नेताओं ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
वहीं इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था.
Read more Rahul Gandhi: सब्जियों के बढ़ते दामों पर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला…
बूथ स्तर पर सक्रियता
Delhi Election 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी बूथ स्तर पर काम करने में जुटी हुई है. सोमवार 23 दिसंबर 2024 को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि “केवल वही वादे किए जाने चाहिए, जिन्हें पूरा किया जा सके. कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती है.



