छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ सरकार ले सकती है बड़ा फैसला,महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की होगी छटनी?जाने पूरा मामला

Cg News जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को भी मिलने की जानकारी मिलने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यहां तक कह दिया था कि अभी तो सनी लियोनी का नाम सामने आया है, आगे करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा। वहीं, सनी लियोनी का मामला सामने आने के बाद महतारी वंदन योजना के तहत दो अपात्रों को भुगतान किए जाने का भी मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान किए जाने के मामले का खुलासा होने के बाद अब बस्तर के ही दो और हितग्राहियों के खाते सीज कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जगदलपुर के टलनार गांव के दो अविवाहित हितग्राही खुद को विवाहित बताकर योजना का लाभ ले रहे थे। तीन मामले सामने आने के बाद अब महतारी वंदन योजना के पात्र अभ्यर्थियों पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।

Read more : Ayushman Card: घर बैठे खुद बना सकते हैं आयुष्‍मान कार्ड, जान लीजिए क्‍या है तरीका…

Cg News बात करें म​हतारी वंदन योजना के हिग्राहियों की तो हर महीने करीब 70 लाख हितग्राहियों के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। वहीं, अब अकेले जगदलपुर से तीन फर्जी हितग्राहियों के सामने आने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश में कई आपत्र हितग्राहियों को योजना के तहत भुगतान किया जा रहा होगा। हालांकि अभी किसी अन्य जिले से ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन जांच किए गए तो जगदलपुर की तरह कई अन्य जिलों से भी ऐसे मामले सामने आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button