Cg News: अब इन मरीजों की बढ़ेगी परेशानी, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के नियमों में किया बड़ा बदलाव!

Cg News: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से इलाज के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब भर्ती मरीजों का पांच नहीं, तीन दिन बैक डेट से योजना के तहत इलाज हो सकेगा। इससे जरूरतमंद मरीजों की परेशानी बढ़ जाएगी। दरअसल, कई बार दूरदराज से आने वाले कई मरीज जल्दबाजी में आयुष्मान कार्ड घर से नहीं ला पाते। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन भी कार्ड जाने की प्रत्याशा में मरीजों का फ्री इलाज शुरू कर देता है। अब इसके लिए केवल 72 घंटे मिलने से समस्या बढ़ जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे पूरी खबर पढ़े..!!
बीपीएल और एपीएल कार्डधारी के परिवारों को सालाना इतने रुपए में फ्री इलाज किया जा रहा??
फ्री इलाज में लगभग इतने करोड़ रुपए की बकाया राशि है …??
इलाज बंद करने संबंधी खबर
Cg News: अप्रैल में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रोजाना भुगतान का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया था, लेकिन इसके तहत जिन अस्पतालों ने पहले इलाज, उनका पहले भुगतान होगा और जिन्होंने बाद में किया है, उसका बाद में किया जाता। ये सिस्टम कुछ दिन चला। बकाया भुगतान नहीं होने से कुछ निजी अस्पताल योजना के तहत मरीजों का फ्री इलाज से बच रहे हैं। हालांकि स्टेट आईएमए ने इलाज बंद करने संबंधी कोई निर्णय अभी तक जारी नहीं किया है।