नए साल मे रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात ; महाकुंभ के लिए चलेगी इतने जोड़ी विशेष ट्रेने! यहां देखे पूरी लिस्ट

Maha Kumbh Specail Train 2025
आगामी दिनों मे महाकुम्भ मेला लग रहा है जिसे ट्रेनों मे काफी ज्यादा भीड़- भाड़ देखने को मिल सकती है इन सभी को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन जयपुर होकर संचालित होंगी। साबरमती से बनारस के बीच बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन ट्रिप और बनारस-साबरमती मेला स्पेशल संचालित होगी। नीचे देखे पूरी तारीखों के साथ ट्रेनों का ट्रिप..!!
भावनगर टर्मिनस से बनारस के बीच
* भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को (3 ट्रिप)
* बनारस- भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को (3 ट्रिप) संचालित होगी।
साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन
साबरमती से बनारस के बीच वाया गांधीनगर कैपिटल होकर भी साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।
* साबरमती-बनारस मेला स्पेशल स्टेशन ट्रेन 19 व 23, 26 जनवरी को (3 ट्रिप)
* बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 20, 24 व 27 जनवरी को (3 ट्रिप) चलेगी।
यह मेला स्पेशल ट्रेन इतने फेरे लगाएगी..??
* राजकोट-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 6, 15 व 19 फरवरी को (3 ट्रिप)
* बनारस-राजकोट मेला स्पेशल ट्रेन 7, 16 व 20 फरवरी को (3 ट्रिप) संचालित होगी।
* बेरावल -बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को (1 ट्रिप)
* बनारस-बेरावल मेला स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को (1 ट्रिप) संचालित होगी



