रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जनदर्शन में प्राप्त आवेदनोंं का सीईओ यादव ने त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

Raigarh News रायगढ़, 26 नवम्बर 2024/ जिला स्तरीय आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए। जनदर्शन में राशन कार्ड, चिकित्सा, आवास निर्माण, आर्थिक सहायता राशि जैसे विभिन्न आवेदन भी प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए।
जनदर्शन में संबलपुरी निवासी वृद्ध महिला समारीन अघरिया निराश्रित पेंशन राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि उनका कोई विधिक वारिसान नहीं है और उम्र के इस पड़ाव में कही भी काम करने में कठिनाई हो रही है, उन्होंने निराश्रित पेंशन राशि दिलाए जाने का आग्रह किया। विकासखण्ड खरसिया के ग्राम पंचायत अंजोरीपाली निवासी सीमा महंत बच्चे के इलाज के लिए सहायता राशि दिलाए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटी सीकेडी का मरीज है। उसका हफ्ते में तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता है और रायपुर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास जो भी जमापूंजी थी वह सब इलाज में खत्म हो गया है और आगे इलाज के लिए रूपये की जरूरत है। विनोबानगर के लोचन प्रसाद पटेल भारत सरकार की योजना अमृत मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन दिलाए जाने का आग्रह किया।
ग्राम-गेरवानी के श्री भोय प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाने संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि ग्राम-गेरवानी एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर निम्न आय वर्ग के लोग निवासरत है। उनके लिए महंगी दवाईयां खरीदने में दिक्कतें होती है। वे शासन की योजना प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र गेरवानी में खोलना चाहते है जिसके लिए जगह की भी आवश्यकता है। उन्होंने बस स्टैण्ड के पास यात्री प्रतिक्षालय के बगल में खाली जगह पर जन औषधि केन्द्र खोले जाने हेतु अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। रायगढ़ गोवर्धनपुर के ग्रामवासी गोवर्धनपुर पुल के बाजू से अवैध रूप से जारी रपटा निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि केलो नदी पर बना हुआ पुल जो कि गोवर्धनपुर में स्थित है जो जर्जर होने के कारण भारी वाहनो के आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। विगत 5 से 6 दिनों से गोवर्धनपुर के बाजू से नया रपटा का निर्माण कार्य भारी वाहनों के आने जाने के लिए किया जा रहा है जिसके संबंध में लोक निर्माण सेतु विभाग से पता करने पर विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह रपटा उनकी अनुमति से नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने गोर्वधनपुर के बाजू से बन रहे रपटे के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने हेतु आग्रह किया। जिससे पर्यावरण एवं नदी में बह रहे पानी दूषित होने से बचाया जा सके। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर यथासंभव निराकरण के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button