*✍️महिला विधायक का गाल खींचते दिखे सांसद,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…*

RGHNEWS भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर कटाक्ष किया है. बीजेपी सासंद द्वारा शेयर किए गए वीडियो में टीएमसी सांसद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान महिला विधायक के गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया वीडियो
लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट करते हुए टीएमसी सांसद की पहचान कल्याण बनर्जी के रूप में की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “टीएमसी महिलाओं को सशक्त कर रही है … यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और महिला निवर्तमान बांकुड़ा विधायक हैं जो टिकट न मिलने से उदास थीं. शर्म आनी चाहिए.”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो के बारे में महज बताया जा रहा है. गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में टीएमसी द्वारा 50 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में सुरक्षा और महंगाई को लेकर एक रैली भी की थी.



