रायगढ़

रायगढ़ में अवैध धान जब्त,ऐसे हुआ खुलासा

रायगढ़ में शनिवार को दो अलग-अलग कोचियों के घर में बने गोदाम से 580 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। उन पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ में धान के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके लिए उड़नदस्ता टीम भी जिले का भ्रमण कर रही है। ऐसे में शनिवार को तमनार विकासखंड की उड़नदस्ता टीम को सूचना मिली कि धोराभांठा में दो अलग-अलग कोचियों के घर में अवैध धान का भंडारण किया गया है।

जिसके बाद खाद्य, मंडी और राजस्व की संयुक्त उड़नदस्ता टीम ने मौके पर दबिश दी। धौराभांठा निवासी गणेश अग्रवाल के घर की तलाशी ली गई। वहां बने गोदाम में 430 बोरी धान का भंडारण पाया गया। जिसके बारे में पूछताछ करने पर वो जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद उड़नदस्ता टीम ने अवैध धान को जब्त कर लिया।

इसके अलावा यह भी सूचना मिली कि, धौराभांठा में ही एक और कोचिए के घर में अवैध रूप से धान भंडारण कर रखा गया है। जिसके बाद गणेश अग्रवाल के घर की जांच की गई, तो वहां भी 150 बोरी अवैध रूप से धान मिला। जिसे उड़नदस्ता दल ने जब्त कर लिया। मामले में दोनों ही कोचियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button