छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों को तोहफा,जारी हुई राशि

Cg News रायपुर। प्रदेश भर के नगरीय निकाय के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश सरकार ने नगरपालिका, निगम और पंचायतों के कर्मचारियों को दिवाली पर सैलरी देने की तैयारी पूरी कर ली है। संभवतः दिवाली के दिन ही कर्मचारियों के बैंक खातों में या फिर नकद सैलरी का भुगतान कर दिया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक़ नगरीय निकायों में पदस्थ प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन के लिए सरकार की तरफ से आज ही 25 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस तरह ऐसे कर्मचारियों को एक नहीं बल्कि एकसाथ दो महीने की सैलरी दी जाएगी।


दिवाली से पहले अब राज्य सरकार ने अब छत्तीसगढ़ के पेंशनर को भी महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। सरकार ने पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। पेंशनर का महंगाई भत्ता अब 46 से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक अक्तूबर से लागू होगा।

Cg News बता दें कि प्रदेश के पेंशनर लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है। दिवाली से ​पहले इस तोहफे से प्रदेश के करीब दो लाख से अधिक पेंशनर को लाभ होगा। जाहिर है कि उनकी दीवाली बेहतर हो गई है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button