घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और झटपट पनीर राजमा,जाने बनाने के आसान विधि
घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और झटपट पनीर राजमा

घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और झटपट पनीर राजमा,जाने बनाने के आसान विधि राजमा पनीर हर किसी की पसंद होती है अगर चटपटा और स्वादिष्ट हो तो खाने में और भी मजा आता है तो आज हम आपके लिए लाये है राजमा पनीर रेसिपी जिसे खाने से आपको मजा आजाएंगा तो आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और झटपट पनीर राजमा,जाने बनाने के आसान विधि
Read Also: जल्द मार्केट में दस्तक देगा Samsung का सबसे कातिलाना फोन देखे क़्वालिटी और फीचर्स
आवश्यक सामग्री(Required Materials)
राजमा – 1 कप
पनीर – 200 ग्राम
प्याज पेस्ट – 1/3 कप
टमाटर पेस्ट – 1/2 कप
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 2 टी स्पून
हल्दी – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
किचन किंग मसाला – 1/2 टी स्पून
तेजपत्ता – 2
दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टेबलस्पून
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
राजमा पनीर बनाने की विधि(How to make Rajma Paneer)
राजमा पनीर बनाने के लिए सबसे पहले राजमा को साफ कर रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख देंना है।जब राजमा अच्छी तरह से फूल जाएं तो उन्हें प्रेशर कुकर में डालें और 2 कप पानी मिला दें।फिर इसमें थोड़ा सा नमक डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें और 4-5 सीटी आने दें इसके बाद गैस बंद कर दें।अब पनीर लें और उसे चौकोर टुकड़ों में काटकर एक बाउल में रख दें।एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें लाइट गोल्डन होने तक फ्राई कर दे।इसके बाद तेल से निकालकर अलग रख दें.अब कड़ाही में बचे तेल में थोड़ा सा तेल और डालकर उसमें जीरा,दालचीनी और तेजपत्ता डालकर भून ले।अब जीरा तड़कने लगे तो इसमें प्याज का पेस्ट डालकर लाइट ब्राउन होने तक भून ले
घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और झटपट पनीर राजमा,जाने बनाने के आसान विधि
इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और मिश्रण को पकने दें।कुछ देर तक भूनने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं और लगभग एक मिनट तक भूनने के बाद इसमें टमाटर का पेस्ट डाल दें।फिर इस मिश्रण को तब तक भूनना है जब तक की ग्रेवी तेल ना छोड़ने लग जाये।अब कुकर में से उबले राजमा निकालें और ग्रेवी में डालकर मिक्स कर दे।अब इसमें जरूरत के हिसाब से पानी और नमक मिलाकर ग्रेवी में उबाल आने दें।जब एक उबाल आ जाए तो इसमें फ्राइड पनीर, गरम मसाला और किचन किंग मसाला डालकर करछी से मिला दे।अब कड़ाही को ढककर सब्जी को 8-10 मिनट तक पकने दीजिये।इसके बाद गैस बंद कर दें।इस तरह राजमा पनीर बनकर तैयार है।फिर इस पर कटी हरी धनिया पत्ती की गार्निश करें और राइस, रोटी के साथ सर्व करें।