ब्यूटी टिप्स

अगर आपके भी दांत पिले हो गए हसने में आती है शर्म तो हिरे जैसे चमकाए दांत इस घरेलू नुस्खे से,जाने राज की बात

अगर आपके भी दांत पिले हो गए हसने में आती है शर्म तो हिरे जैसे चमकाए दांत इस घरेलू नुस्खे से

अगर आपके भी दांत पिले हो गए हसने में आती है शर्म तो हिरे जैसे चमकाए दांत इस घरेलू नुस्खे से,जाने राज की बात कई लोगो की परेशानी है ये पिले दांतो की वजह से हसना भूल गए है तो आइये हम आज आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

अगर आपके भी दांत पिले हो गए हसने में आती है शर्म तो हिरे जैसे चमकाए दांत इस घरेलू नुस्खे से,जाने राज की बात

Read Also: Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

पीले दांतों को साफ करने के घरेलू नुस्खे ( How to Clean Yellow teeth at home with help of remedies)

एप्पल साइडर विनेगर(Apple Cider Vinegar)

पीले दांतों को साफ करने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 1 कप पानी में मिलाकर माउथवॉश बना लें. अब इस घोल को अपने मुंह के अंदर 30 सेकंड तक घुमा कर ब्रश कर के कुल्ला कर लें. हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें

अगर आपके भी दांत पिले हो गए हसने में आती है शर्म तो हिरे जैसे चमकाए दांत इस घरेलू नुस्खे से,जाने राज की बात

फलों के छिलके(Fruit Peels)

पीले दांतों को साफ करने के लिए आप नींबू, संतरे और केले के छिलकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये आपके दांतो पर जमा पीली परत को साफ करने में मदद कर सकता है. सा माना जाता है कि इन छिलकों में मौजूद यौगिक डी-लिमोनेन या साइट्रिक एसिड आपके दांतों को सफेद करने में मदद करता है. दांतों को साफ करने के लिए इन छिलकों को अपने दांतों पर 2 मिनट के लिए धीरे-धीरे रगड़ कर ब्रश कर लें.

Related Articles

Back to top button