बिजनेस

आम लोगो कि जेब पर पड़ रहा सीधा असर, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम.. जाने क्या है ताजा भाव

     Vegetables Rate Hike

इन दिनों देश में महंगाई आसमान छू रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात में भारी बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो गईं, जिसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के सब्जी बाजार पर पड़ा है। छत्तीसगढ़ से इन राज्यों में सब्जियों की सप्लाई तेजी से बढ़ने के कारण, राज्य में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं।

Read More:अमिताभ बच्चन की इस हेरोइन के साथ हुई फिल्मे हिट,जाने फिल्मो का जादू

थोक अध्यक्ष श्रीनिवास राव रेड्डी ने जानकारी दी

डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष श्रीनिवास राव रेड्डी ने जानकारी दी कि टमाटर से लेकर बैंगन, खीरा और लौकी जैसी सब्जियों की मांग यूपी, बिहार और गुजरात से हो रही है, जिसके कारण राज्य में इन सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है।

Vegetables Rate Hike

सब्जियों के दाम में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ के बैंगन, लौकी और खीरा की मांग सबसे ज्यादा है, जिससे इन सब्जियों की स्थानीय उपलब्धता कम हो गई है और दाम बढ़ गए हैं। उदाहरण के तौर पर पिछले महीने की तुलना में सब्जियों के दाम 20-30% तक बढ़ गए हैं। फूलगोभी, जो आमतौर पर ठण्ड के मौसम में बाजार में आती है, अब शुरुआती दौर में ही 50 से 60 रुपये प्रति किलो मिल रही है। धनियापत्ती भी 200 रुपए प्रति किलो बिक रही है। भिंडी, मुनगा, करेला, बैंगन, खीरा और प्याज की कीमतें भी पिछले महीने की तुलना में बढ़ी है।

आलू कि कीमत 

इस महीने आलू 26 से 28 रुपये प्रति किलो और प्याज
1670392959-potato

प्याज कि कीमत 

पुराने प्याज की कीमत 44 से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है, जबकि नए प्याज की कीमत  प्याज 20 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

Vegetables Rate Hike

थोक और चिल्हर के भाव में अंतर

सब्जियों के थोक और चिल्हर बाजार में कीमतों का अंतर भी देखने को मिल रहा है। टमाटर थोक में 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि चिल्हर में यह 80 से 100 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। इसी प्रकार, करेला थोक में 40 से 50 रुपये और चिल्हर में 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। प्याज का थोक भाव 44 से 50 रुपये और चिल्हर में 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है।

Read more:आपके बजट में आ गई है मार्केट में अपना झंडा लहराने Maruti Echoआकर्षक डिजाइन के साथ,देखे दमदार इंजन 

सब्जियों के भाव कुछ इस प्रकार

 *सब्जी – थोक – चिल्हर*

टमाटर – 40-50 रु – 50-70 रु
करेला – 40-50 रु – 80-100रु
मुनगा – 40-50 रु – 70-80 रु
प्याज – 44-50 रु – 60-70 रु
भिंडी – 40-50 रु – 70-80 रु
बैंगन – 15-20 रु – 20-30 रु
खीरा – 35-40 रु – 40-50 रु
गोभी – 30-35 रु – 80-100रु
आलू – 14-20 रु – 30-40 रु

 

Related Articles

Back to top button