देश

पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन, जाने किन स्टेशनो से होकर गुजरेगी

INDIAN RAILWAY:

रेलवे ने इस त्योहारी सीजन को मध्यनजर रखते हुए इस     त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे गाेरखपुर पुणे के बीच 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

 

Read more:अरहर, उड़द या मूंग… किस दाल में होता है सबसे ज्यादा प्रोटीन?

रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01415/01416 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

Read more:अरहर, उड़द या मूंग… किस दाल में होता है सबसे ज्यादा प्रोटीन?

स्पेशल ट्रैन शड्यूल 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन गोरखपुर स्टेशन से 17.30 बजे प्रस्थान कर, दुसरे दिन 8.00 बजे बीना, 10.05 बजे भोपाल, 12.10 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

कोच- 

इन गाड़ियों में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

INDIAN RAILWAY

Read more:Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: हरियाणा मे कांग्रेस को लगा बहुत बड़ा झटका, BJP को रुझानों में बहुमत

इन स्टेशनो मे रुकेगी

रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

 

Related Articles

Back to top button