Bihar News: नदी में डूबे एक ही परिवार के 7 बच्चे, 5 की मौत दो की तलाश जारी
Bihar News बिहार। बिहार के रोहतास के तुंबा गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है, जिसमें नदी में नहाने गए सात बच्चे नदी में डूब गए, जिनमें से पांच बच्चों की मौत हो गई। तो वहीं दो बच्चों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक़ सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है की पांच बच्चों के शव नदी से निकाले गए। दो बच्चों की तलाश गोताखोरों की ओर से की जा रही है।
इस घटना के बाद गांव में मातम फ़ैल गया गया है। इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मदद के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। इन बच्चों में तीन लड़कियां शामिल है। इस घटना के बाद नदी के किनारे नागरिकों की भीड़ लग गई है।
Bihar News: इस घटना के बाद प्रशासन ने परिजनों को मदद करने का आश्वासन दिया है। बता दें की इस समय बिहार में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात है और नदी, नाले उफान पर है। ऐसे में प्रशासन भी खतरे की जगहों पर न जाने की अपील लोगों से कर रही है।