बिजनेस

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, रसोई का बिगड़ा बजट; जानिये क्या है आज के ताजा भाव

Vegetable Prices Hike:   देश में आटे- दाल से लेकर सब्जियों के दाम हुआ इजाफा. पश्चिमी भारत, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भारी बारिश की वजह से खेतों में फसलें खराब हो गईं हैं  जिसके कारण छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।

Read more:Cg News: छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ का सम्मान समारोह

दामों में जबरदस्त इजाफा

छत्तीसगढ़ के रायपुर थोक सब्जी बाजार में अभी अन्य प्रांतों से 70 प्रतिशत सब्जियों की आवक बनी हुई है, जबकि 30 प्रतिशत सब्जियां ही स्थानीय हैं। हालांकि अभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में प्रदेश से सब्जियों की सप्लाई की जा रही है। इस कारण दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

VEGETABLES FARMING: इन सब्जियों की खेती कर कमाए तगड़ा मुनाफा,जाने

Vegetable Prices Hike

 

अभी नरमी की उम्मीद नहीं

  • डूमरतराई  थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास ने बताया कि अभी सब्जियों की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इनकी कीमतों में फिलहाल कोई नरमी की उम्मीद नहीं है।
  • दरअसल अभी कई राज्यों में बाढ़ ने सब्जियों की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। टमाटर की फसलें खराब हो गईं। सही मात्रा में टमाटर की सप्लाई नहीं हो रही है।
  • इसी तरह की स्थिति अन्य सब्जियों के साथ भी है। खेतों में फसलें खराब हो गईं हैं। ऐसे में किसान दूसरी फसलों की उपज के लिए पौधे उखाड़ रहे हैं। कीमतों में कमी दीपावली के आसपास आएगी।

Vegetable Prices Hike

 

Read more:Raigarh News: कांग्रेस सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों को श्रेय लेने के लिए भाजपायी ना फैलाऐं झूठी अफवाह, जनता जानती है सच्चाई

 सब्जियों की कीमत (प्रति किलो में)

  •  टमाटर : 40 से 50 रुपए
  • मुनगा: 60 से 70 रुपए
  • करेला: 70 से 80 रुपए
  • सेमी: 80 से 90 रुपए
  • भिंडी: 60 से 70 रुपए
  • परवल: 50 से 60 रुपए
  • गोभी: 80 से 90 रुपए
  • पत्ता गोभी: 30 से 40 रुपए
  • बरबट्टी: 60 से 60 रुपए
  • भाटा: 40 से 70 रुपए

Related Articles

Back to top button