छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में IED ब्लास्ट, सर्चिंग के लिए निकले कई जवान घायल

Cg News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में के उसूर ब्लॉक के तररेम और गुंडम क्षेत्र में आईडी ब्लास्ट में 5 जवानघायल हो गए हैं. ये जवान सीआरपीएफ 153 बटालियन के हैं. जो डोमिशन सर्चिंग के लिए सुबह निकले थे। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
घायल हुए 5 जवानों के नाम
1. एसी साकेत
2. इंस्पेक्टर संजय
3.सिटी/डिएच पवन कल्याण
4.सिटी/जीडी लोचन मोहत
5.सिटी/जीडी डुले राजेन्द्र
Read More:October Monthly Horoscope: इन राशियों पर अक्टूबर महीना भरी पढ़ने वाला है,जाने उपाय
NOTE: फिलहाल जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इस समय खतरे से बाहर हैं. डॅाक्टरों के द्वारा जवानों की निगरानी की जा रही है.