खेल

“TEAM INDIA ” के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने दूसरे मैच में रचा इतिहास , इस तरह बटोरी कुछ खास उपलब्धि

R Ashwin :    भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी  रविचंद्रन अश्विन ने एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट बनाकर इतिहास रचा है।  बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो का विकेट लेकर एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Read More:Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपना अनुभव साझा कर राजस्व अमले को दिया बड़ा संदेश

” R अश्विन ” अब केवल श्रीलंका के मुरलीधरन से ही हैं पीछे 

आर अश्विन ने एशिया में अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 420 विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट हासिल करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के 419 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने अपने करिअर में एशिया में 419 विकेट लिए थे।

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 512 विकेट लेने का कारनामा रचा हुआ है।

cricket news

एशिया में टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीटीमविकेट
मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका612
रविचंद्रन अश्विन*भारत420
अनिल कुंबलेभारत419
रंगना हेराथश्रीलंका354
हरभजन सिंहभारत300

 

 

R अश्विनी ने इन मैचो पर इतने विकेट हासिल किए …!!

* टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन

टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने 8 बार 10-10 विकेट, 37 बार 5-5 विकेट और 25 बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

* वनडे क्रिकेट में आर अश्विन

R अश्विन ने 116 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए हैं। वनडे मैच में आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है।

* इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में आर अश्विन 

इसमें आर अश्विन ने 65 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 72 विकेट हासिल किए हैं।

Read More:Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपना अनुभव साझा कर राजस्व अमले को दिया बड़ा संदेश

NOTE :  आर अश्विन ने अब तक अपने करिअर में कुल 101 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 522 विकेट हासिल किए हैं

 

Related Articles

Back to top button