छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के सुशासन में दूरस्थ अंचल के लोगों को मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ

जशपुरनगर 24 सितम्बर 2024

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल में निवासरत् लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत् निरंतर लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में योजना के तहत् जिले के मनोरा विकासखण्ड के ग्राम खोंगा निवासी सुखनाथ राम का आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ईलाज हुआ। अब सुखनाथ राम पूरी तहर स्वस्थ हैं।
हितग्राही सुखनाथ ने बताया कि एक दिन इनके पेट में तेज दर्द उठा। डॉक्टरों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनकी ऑतों में समस्या थी। इलाज के दौरान उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया और आयुष्मान कार्ड से उनका निःशुल्क ईलाज हुआ है। सुखनाथ ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद।
विदित हो कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे परिवार को 5 लाख रुपये की बीमित राशि दी जाती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की यह प्रमुख योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिनके पास इंटरनेट या ऑनलाइन स्वास्थ्य योजनाओं तक पहुंच नहीं है। आयुष्मान भारत योजना अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद की अवधि का खर्च वहन करती है।

Related Articles

Back to top button