Watermelon cultivation: तरबूज की खेती कम लागत में बना देंगी करोड़पति,जाने सही तरीका
तरबूज की खेती कम लागत में बना देंगी करोड़पति

Watermelon cultivation: तरबूज की खेती कम लागत में बना देंगी करोड़पति,जाने सही तरीका किसान भाइयो को होंगा तगड़ा मुनाफा कम लागत में बना देंगी करोड़पति अगर आप भी इसकी खेती करना चाहते है लेकिन आपको ये नहीं पता की तरबूज की खेती कैसे करते है जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Watermelon cultivation: तरबूज की खेती कम लागत में बना देंगी करोड़पति,जाने सही तरीका
कलिंगाद (तरबूज) की जैविक खेती कर हो जाओगे मालामाल(You will become rich by doing organic farming of Kalingad (watermelon))
किसान भाइयो हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की एक युवा किसान ने कलिंगाद (तरबूज) की जैविक खेती शुरू की है.जैविक होने की वजह से जहां लागत कम है वहीं बाजार में मुनाफा ज्यादा मिल रहा है और जहरीली खाद और कीटनाशकों का असर न होने की वजह से उसका स्वाद बहुत अच्छा है अब आप बताईये जैविक खेती करना फायदे का सौदा है या नहीं।
सौरभ खुटवाड नामक किसान ने करी कलिंगाद (तरबूज) की जैविक खेती की शुरुवात(A farmer named Saurabh Khutwad started organic farming of Kari Kalingad (watermelon))
किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की सौरभ खुटवाड नामक किसान ने ऐसी पहल शुरू की है.उनका कहना है कि जैविक खेती में समय लगता है लेकिन रासायनिक खेती में उर्वरकों के दुष्प्रभाव होते हैं इसलिए डबल फायदा उठाने के लिए किसानों को निकट भविष्य में जैविक खेती करनी चाहिए जैविक खाद घर पर ही तैयार की जा सकती है,इसलिए इसमें ज्यादा लागत नहीं आती और यह शरीर के लिए हानिकारक भी नहीं है।
सौरभ खुटवाड नामक किसान ने इतना किया उत्पादन(A farmer named Saurabh Khutwad produced this much)
किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दे की रोपण के 60वें दिन कलिंगाद (तरबूज) की कटाई शुरू कर दी गयी थी जिसमे उन्होंने सबसे पहली कटाई में 12 टन उपज निकाली है जिसका दाम उन्हें 14 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है जिसके बाद में उन्होंने दूसरी फसल से 4 से 5 टन फल का उत्पादन निकाला वही ये फल मीठा होने की वजह ग्राहक खेत से ही खरीद ले जा रहे है।
Watermelon cultivation: तरबूज की खेती कम लागत में बना देंगी करोड़पति,जाने सही तरीका
सौरभ खुटवाड नामक किसान ने इस तरह किया खाद का इंतजाम(This is how a farmer named Saurabh Khutwad arranged for fertilizer)
किसान भाइयो हम आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे की सौरभ खुटवाड नामक किसान ने उसके घर पर 25 प्रतिशत सड़े हुए गोबर से वर्मीकम्पोस्ट बनाया और प्रति एकड़ 1 टन का उपयोग किया. जीवामृत घोल तैयार किया.दस किलो गाय का गोबर,10 लीटर गोमूत्र,2 किलो बेसन,2 किलो काला गुड़ और 1 मुट्ठी गुड़ 180 लीटर पानी में एक साथ मिलाकर इस मिश्रण को आठ दिनों तक रखा फिर उसके बाद में किसान ने 4 दिन में ड्रिप के माध्यम से पौधों को डाला और रोपण के पंद्रह दिन बाद जीवामृत, गाय के गोबर से तैयार जीवाणु कल्चर आदि जैविक खाद डाल दी।



