खाना खजाना

Modak Recipe: बाप्पा की पसंदीदा मिठाई मोदक,जाने झटपट बनाने की विधि

Modak Recipe: बाप्पा की पसंदीदा मिठाई मोदक,जाने झटपट बनाने की विधि मोदक एक लोकप्रिय मिठाई है और अभी गणपति बाप्पा की सबसे पसंदीदा मिठाई मोदक है और काम के चलते मोदक बनाने में बहुत टाइम लगता है इसी के चलते हम आपके लिए लाये है बिलकुल झटपट और आसान तरिके से मोदक बनाने की रेसिपी जानने के लिए अंत तक बने रहे

Modak Recipe: बाप्पा की पसंदीदा मिठाई मोदक,जाने झटपट बनाने की विधि

Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स

मोदक बनाने के लिए सामग्री

मीठे आटे में नारियल, जायफल और केसर को भरकर ये मोदक तैयार किए जाते हैं। बाद में इन्हें भाप में पकाया जाता है। स्टीम्ड मोदक सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

मोदक की सामग्री

  • भरावण सामग्री के लिएः

  • 1 कप नारियल, कद्दूकस
  • 1 कप गुड़, कद्दूकस
  • एक चुटकी जायफल
  • एक चुटकी केसर
  • शेल तैयार करने के लिएः

  • 1 कप पानी
  • 2 टी स्पून घी
  • 1 कप चावल का आटा

मोदक बनाने की वि​धि

Modak Recipe: बाप्पा की पसंदीदा मिठाई मोदक,जाने झटपट बनाने की विधि

भरावण सामग्री तैयार करने की विधिः

  • एक पैन को आंच पर गर्म करके उसमें कद्दूकस किया नारियल और गुड़ डालें।
  • करीब पांच मिनट के लिए मिक्सचर को चलाएं। इसके बाद इसमें जायफल और केसर मिक्स करें।
  • पांच मिनट के लिए दोबारा मिक्सचर को पकाएं। आंच से इसे उतार कर साइड रख दें।

मोदक तैयार करने के लिएः

  • एक गहरे बर्तन में पानी और घी डालकर उबाल लें। फिर इसमें नमक और आटा डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
  • बर्तन को ढक कर मिक्सचर को पकने के लिए छोड़ दें। जब मिक्सचर पक कर आधा रह जाए, तो एक स्टील की कटोरी पर थोड़ा घी लगाएं।
  • हल्का गर्म गूंथे हुए आटे को अच्छी तरह गूंथें। अब इसकी गोल छोटी-छोटी लोई बना लें। हल्का दबाएं। फूल के आकार में इसके किनारे तैयार करें।
  • तैयार किया भरावण मिश्रण बीच में रखें। चारों किनारों को जोड़कर इसे बंद कर दें।
  • अब इन्हें मलमल के कपड़े पर रखें। करीब 10 से 15 मिनट के लिए इन्हें भाप में पकाएं। निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी नोट

स्टीम्ड मोदक के अलावा आप चाहे तो इन्हें फ्राई करके भी बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button